गोंडा: विकास भवन सभागार में किसान दिवस के अवसर पर डीएम और CDO ने संबंधित विभाग और किसानों के साथ की बैठक, वितरित किया बीच किट
Gonda, Gonda | Oct 15, 2025 विकास भवन सभागार में किसान दिवस के अवसर पर बुधवार दोपहर 12 बजे किसानों एवं संबंधित विभाग के अधिकारियों।और जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन और CDO अंकिता जैन ने बैठक किया है बैठक के उपरांत डीएम और सीडीओ ने किसानों को सरसों का बीच किट वितरित किया है, इस दौरान DM ने संबंधित अधिकारियों को किसानों की समस्याओं निस्तारण के लिए आदेशित किया है, सभी अधिकारी मौजूद थे।