छिबरामऊ: खड़नी चौराहे पर स्थित मकान में हमलावरों ने कब्जे को लेकर की मारपीट, एक हमलावर को स्थानीय लोगों ने पकड़ा
खड़नी चैराहे पर स्थित एक मकान कब्जे के लिये खुलेआम गुंडई।गाड़ियों से भरकर आये दर्जनों हमलावरों ने घर में बोला धावा।घर में मौजूद लोगों पर भीड़ ने हमला कर की पिटाई। पिता -पुत्र को गाड़ियों में डाल अपहरण करने की भी कोशिश। शनिवार की सुबह 6:00 बजे चीख पुकार सुन बढ़ी पड़ोसियों की भीड़ तो फरार हुये हमलावर। भाग रहे एक हमलावर को गाड़ी सहित पकड़कर भीड़ ने किया पुलिस के हवाले।