इंदौर में दूषित पानी से लोगों की मौत पर कांग्रेस के नेताओं ने 11 जनवरी को इंदौर में यात्रा निकाली। राघौगढ़ विधायक पूर्व मंत्री जयवर्धन सिंह ने कहा, गर्व से कहते थे इंदौर स्वच्छता में नंबर वन है, आज भागीरथपुरा के कारण कलंकित हो गया। सवाल पूछने पर मंत्री गाली दे रहे है, सत्ता का अहंकार है। पाइपलाइन की फाइल धूल खा रही थी, इंदौर में पार्षद ठेकेदारी कर रहे हैं।