हमीरपुर: चबूतरा में सड़क मार्ग से नीचे गिरी कार, पेयजल लाइन की पाइप में फंसी, बड़ा हादसा टला
हमीरपुर जिला के तहत आने वाले चबूतरा के क्षेत्र में एक कार अनियंत्रित होकर सड़क मार्ग से नीचे की तरफ लुढ़क गई। यहां से पेयजल लाइन गुजर रही थी जिसमें यह फंस गई। हाथ से में किसी के चोटिल होने होने की जानकारी नहीं है। हालांकि इस हादसे में वाहन को जरूर नुकसान पहुंचा है।