दतिया: ख़ैरी वाली माता के दरबार में सप्तमी पर लगा विशाल मेला, उमड़ी भीड़, मां दिन में तीन रूप बदलती हैं
Datia, Datia | Sep 29, 2025 नगर से 5 किलोमीटर दूर ख़ैरी वाली माता के दरबार में सोमवार को सप्तमी पर विशाल मेला लगा एवं दर्शनार्थियों की भीड़ उमड़ी । खैरी वाली मां दिन में तीन रूप बदलती है उनके अद्भुत रूपों के दर्शन करने के लिए सुबह 4:00 बजे से श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है यहां विशाल भंडारे का भी आयोजन किया गया है आसपास के गांव के क्षेत्र के लोग भी फेरी माता मंदिर के दर्शन करने पहुंचे.