महसी तहसील क्षेत्र के रेहुआ मंसूर इलाके में बाघ की चहलकदमी से हड़कंप मच गया है। स्थानीय लोगों के अनुसार दो दिन पूर्व बाघ ने एक मवेशी का शिकार किया था, जिसके बाद से ग्रामीणों में भय व्याप्त है। सूचना मिलने पर गुरुवार दोपहर करीब दो बजे वन विभाग और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची तथा रेस्क्यू अभियान शुरू किया गया।।