चमोली: महाविद्यालय गोपेश्वर में छात्रसंघ चुनाव नामांकन में NSUI छात्र को नामांकन पत्र न देने पर विपिन फर्शवान का आक्रोश
महाविद्यालय गोपेश्वर में छात्र संघ चुनाव नामांकन प्रक्रिया के NSUI छात्र किशन ब्रतवाल को नामांकन फॉर्म न दिए जाने पर एनएसयूआई छात्रों ने महाविद्यालय गोपेश्वर में किया जमकर हंगामा। पूर्व विश्वविद्यालय प्रतिनिधि विपिन फरसवान ने सोमवार ढाई बजे कहा कि सत्ताधारी पक्ष द्वारा एनएसयूआई छात्र के साथ जानबूझ कर यह किया जा रहा है छात्रहितों के लिए आंदोलन जारी रहेगा।