भाटापारा: भाटापारा के शांति नगर और सर्कस मैदान में गौरा गौरी विसर्जन के दौरान दो गुटों में जमकर मारपीट, करीब 14 लोगों को आई चोट
भाटापारा ब्रेकिंग :- भाटापारा के शांति नगर और सर्कस मैदान के गौरा गौरी विसर्जन समूह में जमकर मारपीट,,,मातादेवालय तालाब में विसर्जन के लिए पहुंचे थे तब हुआ घटना,,,असामाजिक तत्वों ने चलाया लाठी, डंडा, और पत्थर,,,करीब 14 लोगो को आई चोट,,,शांति नगर के 2 गौरा गौरी विसर्जन समूह के सैकड़ो सदस्यों ने किया थाना का घेराव,,,, भाटापारा शहर थाना क्षेत्र का है पूरा मामला