बैतूल जिले के विजयादेही थाना क्षेत्र में पुलिस ने अवैध शराब परिवहन के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए टवेरा वाहन सहित दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 16 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब बरामद की है, जिसकी कुल कीमत लगभग 5 लाख 60 हजार रुपये बताई जा रही है। यह कार्रवाई शुक्रवार रात ग्राम बल्लोर में की गई, जहां पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी