हमीरपुर: सुमेरपुर कस्बे की नवीन गल्ला मंडी-धान खरीद केंद्र में हुई 85 कुंतल की बोहनी, मंडी सचिव ने किसानों को किया सम्मानित
सुमेरपुर कस्बे की नवीन गल्ला मंडी में संचालित हाटशाखा के धान खरीद केंद्र पर पहले दिन दो किसानों से 85 कुंतल धान खरीदकर बोहनी की। मंडी सचिव एवं केंद्र प्रभारी ने किसानों को माला पहनाकर मुंह मीठा कराया। हाट शाखा के प्रभारी रणजीत सिंह एवं धान खरीद केंद्र के प्रभारी मोबीन अहमद ने संयुक्त रूप से बताया कि खरीद के प्रथम दिन टेढ़ा के किसान शिवगोपाल से 62.80 कुंतल ए