इटकी थाना क्षेत्र से चोरी की एक सनसनीखेज वारदात सामने आ रही है, जहाँ चोरों ने एक वेल्डिंग दुकान को अपना निशाना बनाया है। मामला इटकी के मौसीबाड़ी आज़ाद बंगला स्थित एक ग्रिल गेट वेल्डिंग दुकान का है। बताया जा रहा है कि मंगलवार की रात अज्ञात चोरों ने दुकान के बाहर रखी खिड़की के चार लोहे के ग्रिल पर हाथ साफ कर दिया। दुकान संचालक मो इश्तेयाक ने थाने में शिकायत की.