शनिवार रात 10 बजे बालोद SDOP देवांश सिंह राठौर ने बताया कि पूरे मामले की शुरुआत जेल में बंद एक बंदी से हुई, जिसने जमीन विवाद के चलते बूढ़ापारा निवासी देवेंद्र साहू को मारने की सुपारी दी थी और बाहर के बदमाशों को इस काम पर लगाया था। लेकिन वे देवेंद्र के घर के सामने लगे CCTV देख कर डर गए, और कार को आग लगा कर भागे। जिन्हें गिरफ्तार कर लिया गया।