निज़ामाबाद: बढ़या गांव में पेड़ से लटका मिला युवक का शव, मृतक ससुराल में रह रहा था, पुलिस जांच में जुटी
आजमगढ़ जिले के निजामाबाद थाना क्षेत्र के बढ़या गांव में शनिवार सुबह सात बजे उस समय हड़कंप मच गया जब एक युवक का शव संदिग्ध परिस्थितियों में पेड़ से लटकता हुआ मिला और वही मृतक की पहचान सुरेन्द्र उर्फ पप्पू (पुत्र झपसी सिंह, निवासी सुरजनपुर, थाना गंभीरपुर) के रूप में हुई है और वही बताया जा रहा है कि वह पिछले कुछ समय से अपनी ससुराल बढ़या गांव में रह रहे थे।