बैरिया: अपराध और अपराधियों पर प्रभावी नियंत्रण के लिए सीओ बैरिया ने मातहतो के साथ की बैठक, दिए निर्देश
Bairia, Ballia | Dec 1, 2025 अपराध व अपराधियों पर प्रभावी नियंत्रण के लिए क्षेत्राधिकारी बैरिया मोहम्मद फहीम कुरैशी ने सर्किल के सभी थानों की सोमवार को 11 बजे के लगभग बैठक बुलाकर मातहतो का पेच कसा। कहा कि जाड़े का मौसम आ गया है।चोरी की घटनाएं बढ़ रही हैं।इसके लिए प्रभावी कदम उठाने जरूरी हैं। उन्होंने दोकटी, हल्दी, रेवती व बैरिया थाना के सभी उपनिरीक्षक, हेड कांस्टेबल और बीट कांस्टेबलों स