नगरोटा सूरियां: नवभारत एकता दल के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा, चक्की खड्ड रेल पुल के निर्माण में 3 साल का समय रेलवे की अक्षमता है
रविवार को मिली जानकारी के मुताबिक नव भारत एक दल के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष पीसी विश्वकर्मा ने कहा कांगड़ा घाटी रेल व्यवस्था 2014 से चरमराई हुई है। लोग बहुत दुखी हैं उन्हें यातायात की भारी असुविधा हो रही है। विशेष कर स्कूल कॉलेज ट्रेनिंग रोज मजदूरी करने दुकानों पर काम करने वाले दैनिक भोगी वर्कर कर्मचारी को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।