मुलताई: राय आमला और पारेगांव रोड पर आबकारी विभाग की दबिश, 50 पेटी अवैध शराब के साथ एक आरोपी गिरफ्तार
Multai, Betul | Nov 3, 2025 आबकारी विभाग की टीम ने बड़ी कार्यवाही करते हुए सोमवार दोपहर 2:00 बजे राय आमला मार्ग स्थित ढाबे और मुलताई के पारेगांव के एक मकान में अवैध रूप से रखी 50 पेटी शराब जप्त की है और एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।