किसानों को शासन की योजनाओं का लाभ दिलाने के उद्देश्य से ग्यारसपुर कृषि विभाग द्वारा बुधवार शाम 5 बजे मसूर फसल के मिनी किट ग्राम पंचायत स्तर पर जनप्रतिनिधियों की मौजूदगी में वितरित किए गए। यह कार्य वरिष्ठ अधिकारी रुपेश बघेल के निर्देशन में किया गया।कृषि विभाग को कुल 2100 मिनी किट प्राप्त हुए थे, जिनमें से लगभग 200 किट ग्यारसपुर विकासखंड में बांटी गई।