सहसवान: जरीफनगर थाना क्षेत्र में घर के हिस्से में बनी पशुशाला में लगी आग, 20 हजार रुपये की नगदी व घरेलू सामान जलकर हुआ राख
थाना जरीफनगर क्षेत्र में घर के एक हिस्से में बनी हुई पशुशाला में भीषण आग लग गई, जिसमें घरेलू सामान 20 हजार रूपये की नगदी जलकर हुई राख हो गया पड़ोस के लोगों ने पशुओं की रस्सी काटकर पशुओं को खोला, पड़ोसियों की मदद से पशुओं की जान बची हैं। सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने आग पर पाया काबू, दहगवाँ के वार्ड नंबर 03 निवासी भूरे पुत्र हाकिम की पशुशाला में लगी आग।