देवसर: जियावन थाना क्षेत्र के डोल में दिखा जिंदा अजगर, ग्रामीणों ने मार डाला, वन विभाग ने कराया अंतिम संस्कार
जियावन थाना क्षेत्र के देवसर चितरंगी मार्ग स्थित डोल के पास एक विशालकाय अजगर ग्रामीणों ने देखा अजगर जिंदा हालत में था तभी ग्रामीणों ने मार डाला घटना की सूचना आसपास के कुछ लोगों ने वन विभाग जियावन परिक्षेत्र को दिया सूचना मिलते ही वन विभाग के अधिकारियों ने पशु चिकित्सक को साथ लेकर स्थल पर पहुंचे जहां अजगर मृत अवस्था में पड़ा हुआ था ।