बड़गांव: बहन की शादी में डांस करती दिखी कृति सेनन, होटल राफेल्स में आज मेहंदी और संगीत नाइट, कल नूपुर और स्टेबिन लेंगे फेरे
कृति सेनन की बहन नूपुर और सिंगर स्टेबिन बेन की शादी उदयपुर के रैफल्स होटल में रविवार को होगी। हल्दी में कृति बहन के साथ डांस करती नजर आईं। शनिवार को मेहंदी व संगीत नाइट, रविवार को फेरे होंगे। शादी को लेकर कड़ी सिक्योरिटी और गोपनीयता रखी गई है।