हनुमानगढ़ जिले के टिब्बी के राठीखेड़ा में इथेनॉल प्लांट निर्माण मामले में 10 दिसंबर को दर्ज मुकदमे पर अब सवाल उठे हैं किसान नेता बलकौर सिंह ढिल्लों ने गुरुवार को हाई कोर्ट में याचिका दायर की। याचिका में बताया कि वे 10 दिसंबर को दिन वे पंजाब में थे और शाम को पंजाब से अपने खेत पहुंचे थे मुकदमे में उन्हें नामजद करने को फर्जी बताया है।