दमोह से रानी दुर्गावती टाइगर रिजर्व की जापान रेंज की सोमखेड़ा गांव में शुक्रवार दोपहर बरमा नदी से निकलकर एक विशाल के मगरमच्छ किसान के खेत में पहुंच गया किस राम सिंह ने उसे देखा और दहशत में आकर अन्य लोगों को जानकारी दी सूचना मिलने पर रानी दुर्गावती टाइगर रिजर्व की टीम ने मौके पर पहुंचकर मगरमच्छ का सफल रेस्क्यू किया और उसे वापस ब्यारमा नदी में छोड़ दिया