धनोरा: घंसौर नगर के दुर्घटना में घायल युवक की इलाज के दौरान मौत
Dhanora, Seoni | Oct 25, 2025 धनोरा थाना क्षेत्र अंतर्गत पलारी रोड पर तेज रफ्तार बाइक अनियंत्रित होकर घाट के नीचे गिर गई थी युवक गंभीर रूप से घायल था. सिविल अस्पताल धनोरा में चल रहा था इलाज. इलाज के दौरान युवक की मौत हो गई युवक घंसौर थाना क्षेत्र का राजेश प्रजापति पिता रमेश प्रजापति बताया जा रहा है सूचना के बाद गांव में मातम छाया हुआ है.