शिवपुरी: अमोला थाना पुलिस ने 63 लीटर अवैध शराब के साथ तस्कर को पकड़ा
शिवपुरी जिले के अमोला थाना पुलिस ने अमोलपठा चौकी प्रभारी की टीम के साथ संयुक्त कार्रवाई करते हुए एक शराब तस्कर को उकायला रोड पर गिरफ्तार किया है।पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति बाइक के माध्यम से 7 पेटी अवैध शराब की तस्करी कर उकायला गांव की ओर से गुजरने वाला है। सूचना पर पुलिस ने उकायला मार्ग पर घेराबंदी की और संदिग्ध बाइक चालक को रोक लिया।