स्याल्दे: विकास खण्ड स्याल्दे के अतिथि शिक्षकों ने रुके हुए वेतन को शीघ्र दिए जाने की की मांग
Syalde, Almora | Sep 17, 2025 विकास खण्ड स्याल्दे के विभिन्न विद्यालयों में कार्यरत अतिथि शिक्षकों ने बीते जनवरी तथा जून माह का वेतन नहीं मिलने पर नाराजगी जताई है।बुधवार 4बजे के आसपास जानकारी मिली है।कि अतिथि शिक्षकों ने स्याल्दे में बैठक कर कहा अतिथि शिक्षक पूर्ण मनोयोग से कार्य कर रहे हैं। लेकिन जनवरी व जून का वेतन विभाग द्वारा नहीं दिया जाना उनके हितों के साथ कुठाराघात है।