फरसगांव: चनियागांव वन विभाग ने ग्रामवासियों के साथ बैठक कर वनों की कटाई रोकने के संबंध में विस्तारपूर्वक चर्चा की
वन परिक्षेत्र बड़ेडोंगर अंतर्गत ग्राम चनियागांव में मंगलवार को वनपरिक्षेत्र अधिकारी बड़ेडोंगर अधिकारी नरेंद्र मेश्राम सहित अन्य कर्मचारी के द्वारा ग्रामीणों के साथ बैठक कर वन कक्ष OA 1406 में हो रहे अवैध कटाई के रोकथाम के संबंध में विस्तारपूर्वक चर्चा कर सभी को समझाइश दिया गया। इस दौरान देवगांव वन परिसर रक्षक एवं कोटपाड़ वन परिसर रक्षक उपस्थित रहे ।