घोसी: गरीबों संग दीपावली की ख़ुशी बाँटते हुए, घोसी कोतवाली प्रभारी निरीक्षक ने दीयों की खरीद कर दिया सामाजिक सद्भाव का संदेश
Ghosi, Mau | Oct 19, 2025 दीपावली के पावन पर्व पर जहाँ लोग रोशनी और खुशियों में डूबे हुए हैं वहीं मऊ जिले के घोसी कोतवाली प्रभारी निरीक्षक प्रमेंद्र सिंह ने इस त्योहार को मानवता और संवेदना से जोड़कर एक मिसाल पेश की। रविवार की दोपहर 12:30 बजे उन्होंने मधुबन मोड़ पर मिट्टी के दीये बेच रहे गरीब दुकानदारों से सैकड़ों दीये खरीदे और लोगों को संदेश दिया कि त्योहार की असली खुशी तभी है जब समा