बांका: शंकरपुर के पास टोटो की टक्कर से बाइक सवार युवक जख्मी, अस्पताल में हुआ प्राथमिक उपचार
Banka, Banka | Sep 15, 2025 बांका ढाका मोर मुख्य मार्ग स्थित शंकरपुर के समीप टोटो की टक्कर से बाइक सवार युवक गिरकर जख्मी हो गया। जख्मी बाइक सवार युवक का प्राथमिक उपचार सोमवार की दोपहर 12:00 अस्पताल में किया गया। जानकारी के अनुसार शंभूगंज कसबा निवासी सुरेश सिंह बाइक से किसी काम से बाराहाट जा रहा था शंकरपुर के पास टोटो ने बाइक में टक्कर मार दी।जिसमें वह गिरकर जख्मी हो गया।