झांसी: रस बहार वाटिका के कमरों में गंदा काम पकड़ा गया, आपत्ति करने वाले व्यक्ति ने फोटो की वायरल
Jhansi, Jhansi | Nov 2, 2025 रस बहार वाटिका के कमरों में पकड़ा गंदा काम आपत्ति करने वाले व्यक्ति ने फोटो की वायरल आपको बतादे झांसी के सीपरी बाजार नंदनपुरा के पास रस बहार वाटिका के कमरों में आपत्ति जनक कुछ चल रहा था इस बात की जानकारी मिलने के बाद वहां कुछ लोगों ने आपत्ति की पुलिस पहुंची कमरे से लड़के और लड़कियां बरामद किए गए। यह यहां क्यों आए थे यहां पर क्या हो रहा था ।