कुरडेग के गड़ियाजोर एवं कुटमाकछार पंचायत में शुक्रवार को दिन के 12:00 युवा ग्राम सभा का आयोजन किया गया। जहां पर युवाओं की भागीदारी रही इस दौरान बताया गया कि इसका उद्देश्य सरकार द्वारा संचालित योजनाओं की युवाओं को जानकारी होना तथा ग्राम स्तर पर अन्य सरकारी योजनाओं से संबंधित सभी चीजों की जानकारी दी गई ।ताकि भविष्य में युवाओं की भी पंचायत पर भूमिका हो सके।