खंडवा नगर: आनंद नगर में महिलाओं ने एकत्रित होकर मनाया गज महालक्ष्मी व्रत, की पूजा-अर्चना
आज सभी महिलाओं ने महालक्ष्मी गज लक्ष्मी का व्रत एवं पूजन आनंद नगर में श्रीमती कृष्ण चौबे के निवास पर एकत्र होकर किया महालक्ष्मी व्रत आश्विन माह के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि को किया जाता है इस व्रत व पूजन से घर में सुख समृद्धि की प्राप्ति होती है घर में माता लक्ष्मी का वास होता है यहां श्रीमती कृष्णा चौबे जय श्री पाराशर शीतल पाटील अंजू ममता सपना रचना यज्ञवती