विदिशा नगर: ग्राम भटखेड़ी में भैंस बांधने को लेकर दो पड़ोसियों के बीच हुआ विवाद
आज सुबह ग्राम भटखेडी में दो पडोसियों मे विवाद हो गया, दोनो पक्षो मे जमकर लाठी-डंडे चले, गंभीर रूप से घायल बद्री प्रसाद को और एक अन्य घायल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, घायल ने बताया कि भैंस बांधने को लेकर यह विवाद हुआ था, पुलिस मामले की जांच में जुटी है