चंदौली जनपद की सकलडीहा कोतवाली पुलिस ने नाबालिक लड़की का अपहरण के मामले में फरार चल रहे आरोपी युवक को शनिवार दोपहर गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। पुलिस की कार्रवाई से परिवार ने राहत की सांस ली है। पुलिस के अनुसार सकलडीहा कस्बा निवासी इमामुद्दीन बीते 10 जनवरी को एक नाबालिक लड़की को बहला-फुसलाकर अपने साथ लेकर फरार हो गया था, जिस मामलें यह कार्रवाई हुई है।