सैदपुर: नारायणपुर ककरहीं में पूर्वी उत्तर प्रदेश के पहले स्क्रैप सेंटर का DM-SP करेंगे फीता काटना, भारत सरकार की है मान्यता
सैदपुर क्षेत्र स्थित नारायणपुर ककरहीं गाँव में पूर्वी उत्तर प्रदेश और पूर्वांचल के पहले व इकलौते पंजीकृत वाहन स्क्रैप सुविधा वाले केंद्र का शुभारंभ गुरूवार को किया जाएगा। इसका उद्घाटन DM अविनाश कुमार और SP डॉ. ईरज राजा के अलावा वाराणसी जोन के डिप्टी ट्रांसपोर्ट कमिश्नर भीमसेन सिंह, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट रामेश्वर एस. सब्बनवाड व ARTO धनबीर यादव फीता काटकर करेंगे।