शिवपुरी नगर: फूलपुर गांव में पुराने विवाद के चलते युवक से मारपीट, थाने में सुनवाई न होने पर एसपी से की शिकायत
शिवपुरी जिले के सिहोर थाना क्षेत्र के फूलपुर गांव के रहने वाले पुष्पेंद्र धानुक पुत्र लाल सिंह धानुक ने जानकारी देते हुए बताया कि बीते रोज पूर्व वह गांव में बैठा था। तभी पुराने विवाद के चलते गांव के ही भूरा बघेल, कोक सिंह बघेल और कालू बघेल ने उसके साथ जमकर मारपीट कर दी। जिसकी शिकायत उसने सिहोर थाने में की जहां सुनवाई ना होने के चलते आज एसपी से गुहार लगाई है