मखदुमपुर: अल्लाहगंज गांव में दहेज के लिए पति ने पत्नी को गोली मारकर की हत्या
विसुनगंज थाना क्षेत्र के अल्लाहगंज गांव में दहेज के खातिर एक विवाहिता को उसके पति ने गोली मारकर हत्या कर दी।मृतक महिला अनूप चौधरी की पत्नी प्रतिमा कुमारी बताई जाती है। इस बाबत मृतिका के भाई निरंजन कुमार ने विसुनगंज थाने में दिए पर फर्द बयान में बताया कि उसका बहन के शादी अल्लाहगंज गांव मे हुई थी।उक्त जानकारी थानाध्यक्ष ने सोमवार की शाम 6 बजे दिया।