नौडीहा बाज़ार: ग्राम बारा के समीप नदी में गिरी बाइक, तीन नाबालिग घायल
नौड़ीहा बाजार (पलामू) गुरुवार दोपहर 3 बजे नौड़ीहा बाजार थाना के ग्राम बारा के समीप एक बाइक अनियंत्रित हो कर सोरहर मोरहर नदी मे जा गिरी । घटना में बाइक पर सवार जमालपुर गांव निवासी प्रकाश राम के नाबालिक पुत्र अनुप कुमार ,रूपन कुमार, अरविन्द राम के पुत्र घायल हो गए ।