पालीगंज: परियो व सिकंदरपुर गांव में छापेमारी, पुलिस ने राइफल, देसी कट्टा व कारतूस के साथ पांच अभियुक्तों को किया गिरफ्तार
पालीगंज के परियो व सिकंदरपुर गांव में पुलिस ने छापेमारी करते हुए पांच अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। अभियुक्तों के पास से पुलिस ने दो राइफल दो देसी कट्टा और 8 खोखा सहित कारतूस जब्त हुई है। गिरफ्तार अभियुक्त राम तवाक्य यादव, रंजन कुमार, अरविंद कुमार, अवधेश कुमार और पंकज कुमार बताया गया है। मामला शुक्रवार शनिवार की मध्य रात्रि 3:05 की है।