जावरा: ग्राम कांकरवा बालाजी में मंगल बैरागी के घर में महिला ने फांसी लगाकर आत्महत्या की, जांच जारी
Jaora, Ratlam | Oct 22, 2025 रिंग रोड पुलिस थाना क्षेत्र की पुलिस चौकी असावती के प्रभारी उप निरीक्षक शरीफ खान से आज शाम को 7:00 बजे दी जानकारी में बताया कि मंगल बैरागी पिता कारू दास बैरागी उम्र 27 साल निवासी ग्राम काकरवा बालाजी ने शाम को 4:30 बजे थाने जाकर सूचना दी कि मेरे घर में ममता मीना पति कमलेश उम्र 45 साल निवासी ग्राम छुपाना जिला प्रतापगढ़ की फांसी लगने से मौत हुई मर्ग कायम ।