गया टाउन सीडी ब्लॉक: गया: जाम की समस्या से जूझ रहे वासी, लोगों को रोजाना हो रही भारी परेशानी
गुरुवार को दोपहर 12:00 बजे से शाम 5:00 तक गया शहर में इन दिनों जाम की समस्या से जूझ रहा है। जीबी रोड, टावर चौक, गोदाम रोड, रमना रोड, चांदचौरा, मेडिकल मोड़ और रेलवे स्टेशन आसपास का क्षेत्र रोजाना घंटों जाम की चपेट में रहता है। स्थिति इतनी बदतर हो चुकी है कि कार्यालय जाने वाले कर्मचारी, छात्रों, मरीजों और आम लोगों को रोजाना भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है।