सेवढ़ा: सेवड़ा सिंध नदी के पास बोलेरो ने बाइक सवार को मारी टक्कर, सरपंच की मौके पर मौत
Seondha, Datia | Sep 17, 2025 डीपार थाना क्षेत्र के सिंध नदी के पास वन विभाग रेस्ट हाउस रोड पर आज बुधवार 4 बजे फोर व्हीलर एवं बाइक की आमने-सामने की टक्कर में सरपंच की दर्दनाक मौत हुई पुलिस के अनुसार बघावली सरपंच लायख सिंह कुशवाहा अपने गांव जा रही थी तभी सामने से आ रही बोलेरो बाहन ने सामने टक्कर मार दी जिससे बाइक बुरी तरह क्षतिग्रस्त हुई एवं चालक सरपंच की मौके पर ही मौत हुई है