चम्बा: विधानसभा की लोक लेखा समिति ने पांगी में उपयोग न होने वाले भवनों का मांगा ब्यौरा
Chamba, Chamba | Jun 10, 2025 हिमाचल प्रदेश विधानसभा की लोक लेखा समिति द्वारा पुस्तकालय भवन किलाड़ में समिति के सभापति अनिल शर्मा की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई। बैठक में समिति के सदस्य केवल सिंह पठानिया उप-मुख्य सचेतक, विधायक डॉ. हंस राज, जीत राम कटवाल, इंद्र सिंह, डॉ. जनक राज, मलेंद्र राजन और कैप्टन रंजीत सिंह उपस्थित रहे। बैठक में लोक लेखा समिति ने लंबित ऑडिट पैराज की समीक्षा की।