कोटाम गांव में गर्म पानी में छिपकली गिर गया। उस पानी को पीने से कोटाम निवासी 26 वर्षीय गुलिस्ता खातून 5 वर्षीय बेटी आलिया परवीन और 6 वर्षीय पुत्र फैज अंसारी बीमार हो गए। प्राप्त जानकारी के मुताबिक महिला पीने के लिए पानी उबाल कर रसोई घर में रखी थी ठंडा होने पर दोनों बच्चे और महिला पानी पी गए। बाद में देखें तो उसमें छिपकली मरा पड़ा था।