सोरों जी की तीर्थनगरी स्थित राजकीय बस स्टैंड बदहाल व्यवस्था का शिकार है। परिसर, प्रतीक्षालय और प्रसाधन गृह में गंदगी फैली है, जबकि यूरिनल से उठती दुर्गंध यात्रियों को परेशान कर रही है। आवारा पशुओं और डग्गेमार ई-रिक्शाओं का जमावड़ा भी समस्या बना हुआ है। परिवहन निगम की बसें स्टैंड में प्रवेश न कर बाईपास से निकल रही हैं, जिससे श्रद्धालुओं को दिक्कत हो रही है।