हरिहरगंज: सड़क मरम्मत की मांग को लेकर शहरवासियों ने अररूआ खुर्द मिडिल स्कूल के पास NH-139 किया जाम, सीओ के आश्वासन पर खुला जाम
हरिहरगंज शहरी क्षेत्र अंतर्गत एनएच 139 जर्जर सड़क के निर्माण की मांग को लेकर शहरवासियों ने शनिवार को अररूआ खुर्द मिडिल स्कूल के समीप NH 139 सड़क को जाम कर दिया। करीब दो घंटे सड़क जाम रहने से मालवाहक वाहनों की लंबी कतारें लग गयी। हालांकि जाम से यात्री बसों सहित छोटे वाहनों को मुक्त रखा गया था। जाम का नेतृत्व भाजयुमो जिला उपाध्यक्ष राजीव रंजन ने किया।