प्रतापगढ़: सुजानपुर गांव में चक रोड को लेकर हुई मारपीट में तीन लोग घायल
देल्हूपुर थाना क्षेत्र के सुजानपुर गांव में चकरोड के कब्जे को लेकर मंनान और फैजान के बीच विवाद काफी दिनों से चल रहा था।। 13 नवंबर को लेखपाल ने नाप नोख करके चिंहित कर दिया था। उसके बावजूद खाली नहीं हुआ। इसी बात को लेकर मंगलवार की शाम करीब 4:00 बजे दोनों पक्ष में लाठी डंडे से मारपीट हो गई। ।दोनों पक्ष के लोगों को चोटें आई। साबिरा 40 वर्ष महजबीं 16 वर्ष तथ