इछावर: रेहटी थाना पुलिस की बड़ी कार्रवाई, जुएं के अड्डे पर दबिश देकर तीन जुआरी पकड़े, ₹41,500 ज़ब्त
सीहोर: जिले की रेहटी थाना पुलिस ने की बड़ी कार्रवाई, जुएं के अड्डे पर दबिश देकर तीन जुआरियों पकड़ा।जिले की रेहटी थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए जुएं के अड्डे पर दबिश देकर 3 जुआरियों को पकड़ा है। उनके कब्जे से 41 हजार 500 रुपए जप्त किए है। मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जारही है।