अररिया: अररिया एसपी के निर्देश पर जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों से पुलिस ने 37 अभियुक्तों को किया गिरफ्तार
Araria, Araria | Oct 23, 2025 अररिया एसपी के निर्देश पर जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों से पुलिस ने 37 अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। इसके साथ ही पुलिस ने 30 लीटर देशी शराब,30.8 लीटर कोडिंन युक्त कफ सिरप व एक मोबाइल बरामद करते हुए। 43 अजामनतीय वारंट का निष्पादन करते हुए। एक अभियुक्त के घर कुर्की जप्ती की कार्रवाई की है।