बरेली: अपहरण और दुष्कर्म के आरोपी फरार, पुलिस की धीमी कार्रवाई से त्रस्त किशोरी ने SSP से न्याय की गुहार लगाई
बरेली के थाना अलीगंज क्षेत्र की एक किशोरी ने एसएसपी से शिकायत की है कि उसके अपहरण और दुष्कर्म के आरोपी अब भी खुले घूम रहे हैं। पीड़िता के अनुसार, पुलिस ने उसे बरामद कर मेडिकल कराया, लेकिन आरोपी पकड़ से बाहर हैं। यह गंभीर घटनाक्रम पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़े करता है, जिससे निराश होकर पीड़िता ने अब वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से मिलकर न्याय की गुहार लगाई है।