कैसरबाग हादसे के बाद डीएम ने पेड़ों की छंटाई और जर्जर मकानों को गिराने का लिया निर्णय
Sadar, Lucknow | Sep 16, 2025 कैसरबाग पेड़ हादसे के बाद लखनऊ के डीएम ने सख्ती दिखाते हुए पूरे शहर में पुराने और कमजोर पेड़ों की छंटाई तथा जर्जर मकानों को गिराने का आदेश दिया है। नगर निगम, पीडब्ल्यूडी और वन विभाग की संयुक्त टीम खतरे वाले स्थानों की पहचान करेगी। प्रशासन का कहना है कि अब लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी और जल्द ही व्यापक अभियान चलाकर भविष्य में ऐसे हादसों को रोका जाएगा।